MP के झाबुआ में धर्मांतरण का दबाव बनाने के दोषी बिशप व सहयोगी को चार साल कैद की सजा

Wait 5 sec.

मुंडत के कैलाश सिंह भाबर ने मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम-2021 की धाराओं में कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि बिशप निवासी बिशप पाल मुनिया और उसके सहयोगी मुंडत निवासी पीथा भूरिया 25 सितंबर 2022 को उसे बहला-फुसलाकर प्रोटेस्टेंट शालोम चर्च ले गए।