कौन सी थी पहली कंपनी, जिससे खड़ा किया कारोबार, जानें 1978 से 2025 तक गौतम अदाणी की पूरी बिजनेस जर्नी

Wait 5 sec.

श के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में गिने जाने वाला Adani Group कभी एक छोटे से काम से शुरू हुआ था। Gautam Adani के नेतृत्व में खड़ा यह समूह आज 13 लिस्टेड कंपनियों के साथ 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के संयुक्त मार्केट कैप पर पहुंच चुका है। चलिए आपको अदाणी के बिजनेस जर्नी के बारे में बताते हैं।