बस्तर में मिशनरियों का पर्दाफाश कर रहे वैद्य, जंगल के दुर्लभ औषधियों को बचाने के लिए बनाया सिरहा-गुनिया संघ

Wait 5 sec.

बस्तर में दुर्लभ वनौषधियों के संरक्षण के लिए फरसागुड़ा निवासी माटी पुजारी प्रेमसागर पंत ने पांच ग्रामीणों की मदद से सिरहा-गुनिया संघ का गठन किया, जिसमें अब इलाके में 265 सिरहा और वैद्य जुड़ चुके हैं। यह संगठन बस्तक में मतांतरण रोकने के लिए भी काम कर रहा है।