बैरसिया में गुरुवार दिनदहाड़े चार लुटेरों ने एक बाइक सवार को रोका और उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक और 30 हजार रुपये लूट लिए। घटना के समय बाइक सवार दो अलग-अलग रिश्तेदार अपनी कार से आ रहे थे, उन्होंने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की और उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। बाद में हथियार लहराते हुए फरार हो गए।