इसराइल ने सोमालीलैंड को संप्रभु देश के रूप में दी मान्यता, इस्लामिक देशों का फूटा ग़ुस्सा, जानिए क्या होगा इसका असर

Wait 5 sec.

सोमालीलैंड 1991 में ही सोमालिया से आज़ादी की घोषणा कर चुका है. मगर अभी तक इसे किसी देश ने मान्यता नहीं दी थी. इसराइल ने इस मुस्लिम बहुल देश को अचानक मान्यता देकर क्या संकेत दिए हैं और इस्लामी देश इसका विरोध क्यों कर रहे हैं?