अन्नदाता के चेहरे पर मुस्कान, 1.69 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, किसानों के खातों में पहुंचे 165 करोड़ रुपये

Wait 5 sec.

MP News: मध्य प्रदेश के सिवनी में धान उपार्जन ने जिले में रफ्तार पकड़ ली है। स्लाट बुक कराने वाले 46740 किसानों में से 27530 ने केंद्रों में अपनी उपज बेच दी है। अब तक 1.69 लाख मीट्रिक टन धान केंद्रों में खरीदा जा चुका है। जबकि 1.10 लाख मीट्रिक टन धान गोदामों में जमा हो चुका है।