Khandwa News: खंडवा जिले में रबी सीजन के दौरान सबसे अधिक एक लाख 80 हजार 500 हेक्टेयर के रकबे में बोई जाने वाली गेहूं की फसल के पौधों में अब इल्ली (हेड आर्मी वर्म) का प्रकोप शुरू हो गया है। इल्ली के प्रकोप से किसानों के खेतों में गेहूं के पौधे घेरे में पीले होकर दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।