बांग्लादेश पुलिस का दावा- "भारत में घुसे हादी के हत्यारे", BSF और मेघालय पुलिस ने दिया ये जवाब

Wait 5 sec.

बांग्लादेश में इंकलाब मंच के संयोजक उस्मान हादी की हत्या को लेकर जारी हिंसा के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच बांग्लादेश पुलिस ने ये दावा किया है कि हादी के हत्यारे भारत में घुस गए हैं। हालांकि BSF और मेघालय पुलिस ने बांग्लादेश के इन दावों को खारिज किया और आरोपों को गुमराह करने वाला बताया।