यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध खत्म करने के लिए रविवार को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बातचीत करने पहुंचे। ट्रम्प ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट 'मार-ए-लागो' में जेलेंस्की का स्वागत किया। रिसॉर्ट के बाहर खड़े होकर दोनों नेताओं ने पत्रकारों से बात की। ट्रम्प ने कहा- मैंने आठ युद्ध खत्म करवाए हैं, लेकिन रूस-यूक्रेन जंग सबसे मुश्किल है। हम बातचीत के अंतिम दौर में हैं। देखते हैं क्या होता है। या तो युद्ध खत्म हो जाएगा, या बहुत लंबे समय तक चलता रहेगा और लाखों लोग मारे जाएंगे। ट्रम्प ने कहा- युद्ध कब रुकेगा, इसकी कोई तय समय सीमा नहीं है। आज जेलेंस्की के साथ मेरी मीटिंग है। मैं मीटिंग के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फिर से फोन करूंगा और हम बातचीत जारी रखेंगे। बहुत से लोग मारे गए हैं और दोनों राष्ट्रपति समझौता करना चाहते हैं। अमेरिका का दावा- जेलेंस्की 90% बातों पर राजी अमेरिका का कहना है कि ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। जेलेंस्की करीब 90% बातों पर राजी हो गए हैं। खुद जेलेंस्की ने भी माना है कि काफी आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन अभी पूरा समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शांति पाना आसान नहीं है, लेकिन हर मुलाकात हमें उसके करीब ले जाती है। अब भी कुछ बड़े सवाल बाकी हैं। सबसे बड़ा सवाल जमीन को लेकर है। रूस चाहता है कि यूक्रेन अपना पूर्वी इलाका डोनबास छोड़ दे। जेलेंस्की ने कहा है कि अगर रूस पहले युद्ध रोकने पर तैयार होता है, तो वे इस पर अपने देश के लोगों से राय लेंगे और जनमत संग्रह कराएंगे। एक और अहम मुद्दा जापोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट का है, जो इस समय रूस के कब्जे में है। यूक्रेन चाहता है कि इसे अमेरिका और यूक्रेन मिलकर चलाएं और इससे बनने वाली बिजली दोनों में बांटी जाए। बातचीत सिर्फ अमेरिका और यूक्रेन के बीच होगी आज की बैठक में रूस शामिल नहीं होगा। यह बातचीत सिर्फ अमेरिका और यूक्रेन के बीच होगी। अमेरिका को उम्मीद है कि इससे शांति का एक ढांचा तय हो सकेगा। जेलेंस्की चाहते हैं कि अमेरिका यूक्रेन को मजबूत सुरक्षा का भरोसा दे, ताकि आगे चलकर रूस दोबारा हमला न कर सके। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जो सुरक्षा प्रस्ताव तैयार किया गया है, वह अब तक का सबसे मजबूत पैकेज है। ट्रम्प ने कहा है कि उन्हें जेलेंस्की से मुलाकात से अच्छे नतीजे की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम फैसला उनकी मंजूरी से ही होगा। कुल मिलाकर, पूरी दुनिया की नजर आज होने वाली इस अहम बैठक पर टिकी है, क्योंकि इससे यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने की दिशा में कोई बड़ा कदम निकल सकता है। पुतिन बोले- यूक्रेन नहीं माना तो ताकत से टारगेट पूरा करेंगे इसी बीच रूस की तरफ से हमले जारी हैं। यूक्रेनी सेना के मुताबिक, एक ही रात में रूस ने सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलें दागीं। जेलेंस्की ने कहा कि रूस एक तरफ बातचीत की बात करता है और दूसरी तरफ हमले भी कर रहा है, जिससे उसकी मंशा पर सवाल उठते हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी साफ कहा है कि अगर यूक्रेन शांति से बात नहीं मानता, तो रूस ताकत के बल पर अपने टारगेट पूरे करेगा। ----------------- पुतिन बोले- यूक्रेन NATO में शामिल होने की जिद छोड़े:तभी शांति आएगी, संपत्ति जब्त करने पर कहा- यूरोपीय संघ चोरी नहीं, डकैती कर रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार दोपहर सालाना ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इस दौरान पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर अपनी पुरानी दलीलें दोहराईं। उन्होंने कहा कि रूस शांति के रास्ते से युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की जिद छोड़नी होगी। तभी शांति आएगी। पढ़ें पूरी खबर...