Weather Update: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिल्ली, MP, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी ने ठंड को और तीव्र कर दिया है।