भरोसे का 'खून', इंदौर में UPI और पासवर्ड बदल कर अकाउंटेंट ने निकाले साढ़े 11 लाख, केस दर्ज

Wait 5 sec.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में मल्हारगंज पुलिस ने उद्योगपति विकास धूत के 76 वर्षीय पिता मुरलीधर धूत की शिकायत पर अकाउंटेंट और उसके साथी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित अकाउंटेंट ने यूपीआई पासवर्ड बदल कर खाते से 11 लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए थे।