बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में दोपहर के सत्र में सोना पहली बार 4,525 डालर प्रति औंस के पार निकला। इसके बाद थोड़ा फिसला और फिर वायदा 4486 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। चांदी में ऐतिहासिक तेजी जारी रही।