मामला काकनवानी थाना क्षेत्र के गांव मदरानी का है। गेंदाल डामोर ने शिकायत की कि उस पर मतांतरित होने का दबाव बनाया जा रहा था। इन्कार करने पर उसके साथ शुक्रवार को मारपीट की गई। पुलिस ने पहले जांच करने का कहा तो ग्रामीण थाने के बाहर धरना देकर बैठक गए।