युवाओं में चल पड़ी हमजा, फातिमा बनने की होड़, क्या है ये पाक स्पाई ट्रेंड जिसने 48 घंटे में हिला डाला इंटरनेट

Wait 5 sec.

रणवीर सिंह के किरदार हमज़ा अली मजारि उर्फ जसकीरत सिंह से इंस्पायर होकर अब सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और रील्स की बाढ़ आ गई है। इन रील्स में लोग यह कल्पना कर रहे हैं कि अगर उन्हें पाकिस्तान में RAW एजेंट बनाकर भेज दिया जाए, तो पहले ही दिन उनकी पोल कैसे खुल जाएगी।