प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में किसानों की उपज समर्थन मूल्य से कम खरीदे जाने का मामला एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंचा है। जबलपुर में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की एकलपीठ ने राज्य शासन से इस पर जवाब तलब किया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि 2018 में दिए गए आदेश के बावजूद यदि एमएसपी से कम खरीदी हो रही है, तो यह गंभीर अवहेलना का मामला है।