MP सरकार की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, कर्मचारियों की इतनी छुट्टी खा जाएंगे शनिवार और रविवार

Wait 5 sec.

वर्ष 2026 में सरकारी दफ्तर 127 दिन बंद रहेंगे। 23 सार्वजनिक और 104 शनिवार-रविवार अवकाश होंगे। 5 डेज वर्किंग जारी रहेगी। 62 ऐच्छिक अवकाशों में से कर्मचारी तीन ले सकेंगे। गणेश चतुर्थी को सार्वजनिक अवकाश में शामिल किया गया है।