युवती को सोशल मीडिया पर जबलपुर के कृषि विश्वविद्यालय में संविदा भर्ती की जानकारी मिली थी। इसके बाद उसकी बात बाबू से हुई, जिसने कागल लेकर मिलने बुलाया। वह उसे कैंपस में ही प्यून के घर ले गया और रेप किया। इसके बाद प्यून ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची।