Partnership Business: यह कहानी है उन चार गुजराती दोस्तों की, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के संकट को अवसर में बदला और एक छोटे से गैरेज से भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी 'एशियन पेंट्स' की नींव रखी। आज जब पार्टनरशिप में बिजनेस करना एक चुनौती माना जाता है, तब चंपकलाल चोकसी, चिमनलाल चोकसी, सूर्यकांत दानी और अरविंद वकील की यह जुगलबंदी दुनिया के लिए एक मिसाल है।