मध्य प्रदेश में खुली 'स्कूल चलें हम अभियान' की पोल, सरकारी स्कूलों से 7.37 लाख बच्चे लापता

Wait 5 sec.

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के दिसंबर तक के नामांकन ड्रॉपबॉक्स और शालात्यागी बच्चों के आंकड़ें जारी हुए हैं। इन आंकड़ों ने प्रदेश में सरकारी स्कूलों की पोल खोलकर रख दी है। 'स्कूल चलें हम' और 'गृह संपर्क' जैसे अभियान प्रदेश में विफल हो गए हैं। यहां 7.37 लाख बच्चों की जानकारी विभाग को नहीं है।