अब पैसे में बदलेगा खेतों में बचा हुआ कृषि अपशिष्ट, पराली और मक्के के वेस्ट तैयार होगी Bio CNG Gas

Wait 5 sec.

खेतों में जलाए जाने वाले कृषि अपशिष्ट ‘नरवई‘ से बायो सीएनजी गैस बनाने का प्लांट नए साल में इंदौर, जबलपुर व बालाघाट में शुरु होंगे। इसके साथ ही खंडवा जिले में भी एक कंपनी इस तरह का प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। इससे किसानों और पर्यावरण दोनों को लाभ मिलेगा।