मुस्लिम बहुल देश अज़रबैजान का पहला कसीनो देश के सबसे परंपरागत इलाक़े नारदारान के पास बनाया जाएगा. इस इलाक़े के कई सालों से राजधानी बाकू से मतभेद रहे हैं. लेकिन इसी जगह अज़रबैजानी और रूसी व्यापारी अमीन अगालारोफ़ का एक टूरिस्ट रिज़ॉर्ट भी है.