बेंगलुरु की खस्ताहाल सड़कें, चिदंबरम बोले- दिक्कत पैसों की नहीं:काम की निगरानी की जाए; किरण शॉ ने कहा था- मैं 10 सड़कें बनवा दूंगी

Wait 5 sec.

बेंगलुरु की खस्ताहाल सड़कों पर बायोकॉन चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ के ऑफर का कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने स्वागत किया है। चिदंबरम ने कहा, 'दिक्कत पैसों की नहीं, बल्कि काम के सही तरीके से न होने की है। सरकार को काम के ठेके के अलावा काम की निगरानी के लिए भी किसी कंपनी को ठेका देना चाहिए।' दरअसल किरण शॉ ने 19 अक्टूबर को कहा था, "बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बिगड़ता जा रहा है। अगर सरकार सड़कों की मरम्मत नहीं कर सकती, तो मैं खुद 10 सड़कें बनवा दूंगी।" इस पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को बेंगलुरू में एक जनसभा में कहा था कि जिन लोगों ने यहां कारोबार शुरू किया है, वे आगे बढ़े हैं। बड़ा होने के बाद, वे भूल गए हैं कि वे किस स्तर से आगे बढ़े हैं। चिदंबरम ने सुझाव दिया, 'ऐसे में काम की जिम्मेदारी तो ठेकेदार की होगी।। काम की गुणवत्ता और समय पर पूरा होने की जिम्मेदारी, निगरानी करने वाली कंपनी की होगी। अगर काम में देरी या गलती होगी तो उसका जुर्माना वही चुकाए।' किरण मजूमदार डिप्टी CM शिवकुमार से मिलीं किरण शॉ और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच बेंगलुरु की खराब सड़कों को लेकर ऑनलाइन बहस के बाद मंगलवार को मजूमदार ने कर्नाटक के CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM डीके शिवकुमार से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु के विकास के लिए सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिया। किरण बेंगलुरु की सड़कों और सफाई की लगातार आलोचना करती रही हैं। सोशल मीडिया पर कई बार राज्य सरकार से सुधारात्मक कदम उठाने की अपील कर चुकी हैं। मुलाकात के बाद शिवकुमार ने मीडिया से कहा कि किरण शॉ ने उद्योग जगत की ओर से बेंगलुरु के विकास में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है। यह मुलाकात राज्य सरकार और उद्योग जगत के बीच सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है। ------------------------------ सड़कों की आलोचना पर डीके बोले- कारोबारी अपनी जड़ें भूले बेंगलुरु की सड़कों को लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कारोबारी किरण मजूमदार शॉ के बीच का विवाद अब जुबानी जंग में बदल गया है। उन्होंने सोमवार को बेंगलुरू में एक जनसभा में नाम न लेते हुए किरण मजूमदार पर कटाक्ष किया। पूरी खबर पढ़ें...