Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing Live: बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, हालांकि अगले सप्ताह घोषणा संभव है. संभावित फॉर्मूले के तहत RJD 140 सीटों पर, कांग्रेस को 52-56 और वाम दलों को लगभग 35 सीटों पर समझौता करना पड़ सकता है. VIP चीफ मुकेश सहनी (जिनकी मांग 60 सीट की है) को सिर्फ 8 सीटें मिल सकती हैं. छोटे सहयोगियों के बयानबाजी से गठबंधन में तनाव स्पष्ट है. News18 पर लाइव अपडेट जारी है.