सारंग तोप की नई खेप तैयार करने में जुटी GCF, 155 मिमी की 58 उन्नत तोप बनाने का लक्ष्य

Wait 5 sec.

गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) इन दिनों सारंग तोप के उन्नत वर्जन पर कार्य कर रही है। उसे सेना से 58 तोप बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें एक दर्जन तोप ट्रायल रन पर है, जिसके स्थानीय एलपीआर में परीक्षण के बाद जल्द सेना को नई खेप सौंपी जाएगी। पूर्णत: स्वदेशी इस वर्जन में बैरल को 130 मिलीमीटर से बढ़ाकर 155 मिलीमीटर किया गया है।