Business Idea: उमेश ने लोकल 18 से कहा कि ₹25 का एक पनीर बर्गर बेचते हैं. प्रतिदिन उनकी कमाई 2500 से ₹3000 तक होती है. कक्षा आठवीं तक पढ़ाई करने के बाद उमेश का पढ़ाई से नाता टूट गया. जिसकी वजह से उनके परिवार को हुए आर्थिक संकट से बाहर निकलना चाहते थे. इसी वजह से उन्होंने ठाना कि वह स्वयं का व्यवसाय करेंगे. अपने इस व्यवसाय में आज हुए सफलता भी हासिल कर चुके हैं.