रासायनिक खाद छोड़ इस किसान ने अपनाया ऐसा तरीका, नतीजा देख पूरे गांव दंग रह गए!

Wait 5 sec.

Agriculture News: नागौर के किसान प्रताप सिंह राजपुरोहित जैविक खेती और जीवामृत के प्रयोग से किसानों को जहर-मुक्त खेती की राह दिखा रहे हैं. देसी गाय से बने जीवामृत से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है, फसल का स्वाद और उत्पादन दोगुना होता है. यह खेती न सिर्फ मुनाफा बढ़ा रही है, बल्कि धरती को भी स्वस्थ बना रही है.