सुप्रीम कोर्ट में CJI गवई पर हमले की कोशिश:वकील ने जूता फेंकना चाहा, नारा लगाया- सनातन का अपमान नहीं सहेंगे

Wait 5 sec.

सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने सोमवार को भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच एक मामलों की सुनवाई कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, वकील मंच के पास गया और अपना जूता निकालकर CJI पर फेंकने की कोशिश की। कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने वकील को पकड़ा और साथ ले गए। कोर्ट से बाहर जाते वक्त वकील ने नारे लगाए- सनातन का अपमान नहीं सहेंगे। वहीं, घटना के बाद CJI ने अदालत में मौजूद वकीलों से अपनी दलीलें जारी रखने को कहा। साथ ही कहा- इस सब से विचलित न हों। हम विचलित नहीं हैं। ये बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। माना जा रहा है कि वकील CJI गवई की मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची सिर कटी मूर्ति की पुनर्स्थापना पर की गई टिप्पणियों से नाराज था। CJI ने मूर्ति के मामले को खारिज करते हुए कहा था- जाओ और भगवान से खुद करने को कहो। तुम कहते हो भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो, जाओ उनसे प्रार्थना करो। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...