कुछ चटपटा खाने का हो रहा है मन, तो घर पर ही फटाफट बनाइए टेस्टी पाव भाजी

Wait 5 sec.

मुंबई स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी घर पर बनाएं, जिसमें आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, शिमला मिर्च, पाव भाजी मसाला और मक्खन का स्वाद शामिल है. यह रही पाव भाजी की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी जिसे आप घर पर बना सकते हैं, बिल्कुल मुंबई स्ट्रीट स्टाइल में, तो देर किस बात की.