लड़ाकों की मौत या जनता का दबाव, हमास क्यों ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर नर्म पड़ा?

Wait 5 sec.

हमास आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव के आगे घुटने टेकता दिख रहा है. बीते शुक्रवार को वो जीवित या मृत सभी बंधकों को इजरायल को सौंपने के लिए राजी हो गया. साथ ही वो गाजा पट्टी की सत्ता भी छोड़ने को तैयार है. अब तक बेहद उग्र रहे आतंकी संगठन पर एकदम से कैसे ठंडे पानी की फुहार पड़ गई, जो वो एक-एक करके शर्तें मान रहा है?