रोमांच (Adventure) के शौकीन बाइकर्स के लिए लद्दाख (Ladakh) या हिमाचल जैसे ऊंचे पहाड़ी इलाकों की सड़कें किसी जन्नत से कम नहीं होतीं, लेकिन ये सड़कें पल भर में मौत का जाल भी बन सकती हैं. ऐसा ही कुछ बाइक राइडर शैलेश चौधरी (Shailesh Chaudhary) के साथ हुआ, जब वह दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक पर राइड कर रहे थे. वीडियो में शैलेश खुद बताते हैं कि नु पाटा (Nu Pata) नामक इस ख़तरनाक रास्ते पर उनकी बाइक के ब्रेक अचानक फेल हो गए. वीडियो में राइडर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "यार ये नई प्रॉब्लम हो गई, बाइक के ब्रेक फेल हो गए यार... अगले ब्रेक से तो रुक ही नहीं पाऊंगा, यहां पे गिर जाऊंगा." चिकने, टूटे हुए और संकरे रास्ते पर, जहां एक तरफ गहरी खाई है, ब्रेक फेल होना सीधी मौत को दावत देने जैसा है. ब्रेक के बिना बाइक को नीचे की ओर लुढ़कने से रोकने की यह जानलेवा कोशिश और राइडर का डर साफ झलकता है. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को 10 करोड़ से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो दिखाता है कि लोग इस मौत से जंग को देखकर कितने हैरान हैं.