उत्तराखंड का हिरन, जिसकी कस्तूरी से बनते हैं महंगे इत्र, जानें इसका नाम

Wait 5 sec.

देहरादून. आपने कई तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल किया होगा, जो फूलों या पौधों के अर्क से तैयार किए जाते हैं. लेकिन, एक खास परफ्यूम ऐसा भी है, जिसकी खुशबू एक विशेष प्रजाति के हिरण से निकलने वाली कस्तूरी से आती है. इस हिरण को कस्तूरी मृग या हिमालयन मस्क डियर कहा जाता है, जो उत्तराखंड का राज्य पशु है.