आर्लिंगटन में खेले गए चेकमेट इवेंट अमेरिकी खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा ने जीत के बाद कुछ ऐसा किया, जिसे लेकर विवाद की स्थिति बन गई। इवेंट में भारत 5-0 से हार गया। आखिरी मैच जीतने के बाद नाकामुरा ने D Gukesh का किंग उठाकर दर्शकों के बीच फेंक दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।