₹2000 खर्च और लाखों का मुनाफा, अलवर में हुई अनोखे फूल की खेती शुरू!

Wait 5 sec.

Gomphrena Flower Profit: अलवर जिले के शाहाबाद गांव के किसान ने गोमफ्रेना (गुलटीटी) फूल की खेती कर नया प्रयोग किया है. यह फूल 10 दिन तक मुरझाता नहीं और दिल्ली मंडी में ₹150–₹350 प्रति किलो तक बिकता है. एक बीघा में केवल ₹2000 खर्च आता है और 4–5 क्विंटल फूल तैयार होते हैं.