सस्ती जमीन का झांसा देकर लखनऊ, हरिद्वार, मुंबई के ठगों ने हड़पे 46.45 लाख रुपये

Wait 5 sec.

लखनऊ, हरिद्वार व मुंबई के ठगों ने देवास के प्रापर्टी ब्रोकर को सस्ती जमीन के सौदे का झांसा देकर 46.45 लाख रुपये ठग लिए। घटना एक जून से चार अक्टूबर 2025 के बीच है, जिसमें फरियादी की शिकायत पर औद्योगिक थाना पुलिस देवास ने शनिवार देर रात पांच आरोपितों पर केस दर्ज किया।