Advantages of Hi-Tech Nursery: ग्राम पंचायत अगरयाला विकास खण्ड चौमुहॉ जनपद मथुरा में हाईटेक नर्सरी का संचालन प्रारम्भ हो गया है, तथा उच्च गुणवत्तायुक्त सब्जियों की पौध उपलब्ध है. उद्यान विभाग द्वारा मनरेगा कन्र्वेजेन्स से ग्राम पंचायत अगरयाला, विकास खण्ड चौमुहाँ में हाईटेक नर्सरी की स्थापना की गयी है. हाईटेक नर्सरी में उच्च गुणवत्तायुक्त, स्वस्थ एवं रोग रहित सब्जियो की पौध तैयार की जाती है.