बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीखों का सोमवार शाम ऐलान हुआ। यहां 6 नवंबर और 11 नवंबर यानी 2 फेज में वोटिंग होगी। रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा। राज्य में 243 सीटें हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार, दोनों चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु और डॉ. विवेक जोशी समेत अन्य अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। CEC कुमार से स्पेशल स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR), राहुल गांधी के आरोपों, बिहार में फर्जी वोटिंग-बुर्कानशीं, फ्रीबीज, वोटिंग की 100% वेबकास्टिंग, छठ पर्व के बाद चुनाव कराने को लेकर सवाल पूछे गए। जिनका CEC ने जवाब दिया। बिहार चुनाव से जुड़े 5 बड़े सवाल जिनका CEC ज्ञानेश कुमार ने जवाब दिया 1. स्पेशल स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) राहुल गांधी के बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर लगातार उठाए जा रहे ऑब्जेक्शन से जुड़ा सवाल CEC कुमार से जब किया गया तो वे पहले मुस्कुराए। फिर कहा- 30 सितंबर को अंतिम SIR लिस्ट जारी की गई थी। लगभग 69 लाख नाम कटे। जो अयोग्य थे। इनमें मृत, डुप्लिकेट वोट, स्थायी प्रवास, भारत के नागरिक नहीं होना, फर्जी वोट शामिल थे। जब चुनाव होते हैं तो रिटर्निंग अफसर के अंडर चुनाव होता है। इस व्यवस्था में चुनाव आयोग देखता है कि सभी कानून का पालन हो रहा है या नहीं। राजनीतिक उथल-पुथल पर आयोग ध्यान नहीं देता, क्योंकि चुनाव के दौरान ये चलता है। 2. छठ पर्व के आस-पास चुनाव कराने पर सभी राजनीतिक दलों ने कहा था कि छठ पर्व के आस-पास चुनाव कराए जाएं। कल ही हम लोग बिहार से लौटे और जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा हो रही है, लेकिन इसमें मिनिमम पीरियड रहता है। नोटिफिकेशन के बाद नॉमिनेशन का समय होता है, कंवेंसिग का समय होता है। इन सब को देखते हुए अगर चुनाव का शेड्यूल देखें तो इसके पहले चुनाव नहीं कराया जा सकता था। 3. फर्जी वोटिंग-बुर्कानशीं वोटर्स पर चुनाव में फर्जी वोटिंग को ध्यान में रखा गया है। इसके लिए मतदान बूथ पर पर्दानशीं-बुर्कानशीं (मुंह ढंका होने) की स्थिति में बूथ पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जरूरत पढ़ने पर चेकिंग करेंगीं। कमीशन के आइडेंटिटी वेरिफिकेशन को लेकर दिए निर्देश पूरी तरह से साफ हैं। इनका सख्ती से पालन कराया जाएगा। 4. 100% वेबकास्टिंग शेयरिंग पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग कोर्ट के आदेश पर शेयर की जाती है। सुप्रीम कोर्ट के कई जजमेंट हैं कि कोई भी व्यक्ति अपना वोट डालता है या नहीं डालता है, ये भी राइट टू प्राइवेसी है। ये किसी को जानने का अधिकार नहीं है कि आपने वोट डाला कि नहीं डाला क्योंकि इसका पता चलने पर कई तरह की परेशानी हो सकती है। इसलिए फॉर्म 17 A में वोटर का नाम होता है, वोट का समय उस पर लिखा होता है। वो केवल हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के मांगने पर उन्हें दिया जा सकता है, जब जरूरत हो। कुछ लोग महाराष्ट्र हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन दोनों बार बताया गया कि वेबकास्टिंग हाईकोर्ट को ही दी जा सकती है, वो भी इलेक्शन पिटिशन दायर करने पर। 5. चुनाव में फ्रीबीज पर इसकी बहुत चर्चा होती रहती है, लेकिन चुनाव आयोग आचार संहिता लागू होने के बाद सख्ती से इसके नियमों का पालन करता है। फ्रीबीज से जुड़ी कोई भी शिकायत मिलती है तो तय नियम के मुताबिक सख्त एक्शन लिया जाएगा। बिहार में छठ के बाद 2 फेज में चुनाव, जानिए 40 दिन की चुनाव प्रक्रिया में कब-क्या होगा बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में वोटिंग होगी। मतदान 6 और 11 नवंबर को और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। चुनाव के ऐलान से काउंटिंग तक की प्रक्रिया 40 दिन चलेगी। पहले फेज की वोटिंग छठ के 8 दिन बाद होगी। सभी राजनीतिक दलों ने वोटिंग की तारीखें दिवाली और छठ के बाद रखने की अपील की थी। पूरी खबर पढ़ें... चुनाव की घोषणा भास्कर कार्टूनिस्ट मंसूर नकवी की नजर से... ............................... बिहार चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... NDA को दो-तिहाई बहुमत, महागठबंधन में RJD-कांग्रेस को कड़ी चुनौती: 2024 के लोकसभा नतीजों के आधार पर बिहार की 243 विधानसभा सीटों का एनालिसिस 6-7 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। सभी पार्टियां प्रत्याशियों के सिलेक्शन से लेकर सीटों के चयन तक की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है। बिहार के वोटरों के मूड को भांपने के लिए हमने सवा साल पहले हुए 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाया है। पूरी खबर पढ़ें...