रोहित की किसके दबाव में कप्‍तानी से छुट्टी? हिटमैन के इस रवैये से था खौफजदा

Wait 5 sec.

रोहित शर्मा को वनडे कप्‍तानी से क्‍यों निकाला गया? ये वो सवाल है जिसका जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है। जिस क्रिकेटर ने 7 महीने पहले भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई, उसे क्‍यों इस कदर लीडरशिप रोल से बाहर कर दिया गया. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर की वजह से ये सब हुआ.