रेलवे प्रशासन ने सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी और माधवनगर मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। जबलपुर मंडल के माधवनगर स्टेशन पर 8 से 11 अक्टूबर तक चार दिनों के लिए दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों (विंध्याचल और इटारसी-प्रयागराज एक्सप्रेस) को एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। यह निर्णय यात्रियों के सुचारु आवागमन को ध्यान में रखकर लिया गया है।