जिले की शासकीय एकलव्य महिला आइटीआई की छात्रा त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में त्रिशा तावड़े को सम्मानित कर सफलता को सराहा।