Written by:Viplove KumarLast Updated:October 05, 2025, 07:41 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटगूगल पर News18 चुनेंरोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल बने वनडे टीम के कप्ताननई दिल्ली. भारतीय टीम के नए दौर की शुरआत अब सही मायने में हुई है. टेस्ट में शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद वनडे में भी उनको चयनकर्ताओँ ने टीम की कमान सौंप दी है. रोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है तो एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित करना होगा. उनका बतौर कप्तान ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है.4 अक्टूबर शनिवार का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया. एक ऐसा कप्तान जिसने कुछ महीने पहले टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई उसे कप्तानी से हटा दिया गया. फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद भी रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने वनडे का कप्तान बना दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इस फैसले से आहत हैं. उन्होंने कहा अभी रोहित शर्मा को वक्त दिया जाना चाहिए था. फैसला लेने में जल्दी कर दी गई.True leader, great ambassador.@ImRo45 pic.twitter.com/phOyQjbydU— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 4, 2025रोहित शर्मा ने हिन्दुस्तान को अपने 16 साल दिए और हम उनको 1 साल नहीं दे पाए बतौर कप्तान. 16 आईसीसी इवेंट के मुकाबलों में से 15 में उनके नाम जीत है. 15 मैच जीते हैं एक मैच हारे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 का वर्ल्ड कप फाइनल था. चैंपियंस ट्रॉफी का जो आखिरी मैच था दुबई में उसमें रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच थे.रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी भारत को जिताया. 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जो खेला गया था उसमें भी जीत दिलाई. उन्होंने बड़प्पन दिखाया कि इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. 2024 का वर्ल्ड कप जीत लिया अब नए खिलाड़ियों को आने का मौका दिया जाए. हिन्दुस्तान में ऐसे उदाहरण है जब तक एक खिलाड़ी का अच्छा दौर चलता है उसे खींचते जाते हैं. रोहित शर्मा ने ऐसा काम नहीं किया.About the AuthorViplove Kumar15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब...और पढ़ें15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब... और पढ़ेंhomecricketहम उनको 1 साल नहीं दे पाए ...रोहित की कप्तानी छीनने पर कैफ का फूटा गुस्साऔर पढ़ें