वृद्धि योग में कोजागरी पूर्णिमा, मां लक्ष्मी की पूजा विधि और खीर रखने का समय

Wait 5 sec.

Kojagiri Purnima 2025: शरद पूर्णिमा की रात्रि वह अद्भुत समय है जब मां महालक्ष्मी स्वयं पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने जाग्रत भक्तों को धन, सौभाग्य और शांति का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन की पूजा सौंदर्य, भक्ति और समृद्धि तीनों का संगम है. आइए जानते हैं कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा और खीर रखने के लिए चन्द्रोदय का समय...