भास्कर अपडेट्स:करूर भगदड़- विजय के प्रचार वाहन के ड्राइवर पर केस दर्ज

Wait 5 sec.

तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ के मामले में अभिनेता से नेता बने विजय के प्रचार वाहन के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे में 41 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने बताया कि विजय के प्रचार वाहन को भी FIR में शामिल किया गया है। यह मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें विजय के प्रशंसक उनके प्रचार बस के पास बाइक पर सवार होकर चल रहे थे और इसी दौरान हादसा हुआ। इस घटना का वीडियो कई टीवी चैनलों पर दिखाया गया और सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। रविवार को करूर के एसपी कार्यालय और वेलायुथमपलायम पुलिस स्टेशन के सूत्रों ने पुष्टि की कि वीडियो में दिखाए गए हादसों के संबंध में मामले दर्ज किए गए हैं। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में सवाल उठाए थे कि बस के ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। कोर्ट ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि बस हादसे में शामिल थी और ड्राइवर मौके से भाग गया।