घर से भागा कुत्ता, मालकिन ने बहुत खोजा पर नहीं लगा पता, 2 महीने बाद....

Wait 5 sec.

कैलिफोर्निया के एक परिवार के लिए चमत्कार जैसा पल आया जब उनका लापता कुत्ता “ओपी” (Opie) दो महीने बाद और करीब 2,000 मील (3218 किलोमीटर) दूर शिकागो के पास ज़िंदा मिला. यह कहानी बताती है कि माइक्रोचिप जैसी तकनीकें किस तरह से पालतू जानवरों की जान बचा सकती हैं.