गेंहू पिसाने से पहले न करें ये 3 गलती... वरना, आटे में मिलेगा कंकड़-पत्थर!

Wait 5 sec.

Wheat Cleaning Tips : गेंहू पिसाने से पहले अगर आप ये 3 आम गलतियां करते हैं, तो आटे में कंकड़-पत्थर और मिट्टी जैसी अशुद्धियों की भरमार हो सकती है. इससे खाने का स्वाद खराब होता है और पाचन पर भी असर पड़ता है. आइए जानें, कैसे इन गलतियों से बचा जा सकता है.