उत्तर प्रदेश के गांवों में एक नया डर उड़ रहा है. 'ड्रोन चोर' का डर. व्हाट्सएप, पुरानी क्लिप्स और गलत वीडियो ने एक ऐसी अफवाह को जन्म दिया, जिसने रायबरेली से बलिया तक का माहौल जहरीला बना दिया है. पुलिस लगातार चेतावनी दे रही है, लेकिन भीड़ की हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है.