Bareilly Violence Sambhal Masjid Demolish Live: बरेली में सोमवार को भी बवाल करने वालों पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है. प्रशासन हिंसा के मास्टरमाइंड डॉ. नफीस, नदीम फरहत और आरिफ की 300 करोड़ की सीज संपत्तियों पर बुलडोजर चला सकता है. बता दें कि बीते 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली शहर में हिंसा फैल गई थी.