मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आज बारिश के आसार हैं, जिनमें भोपाल, इंदौर और जबलपुर शामिल हैं। अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार को इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बुधवार से मौसम साफ होने के आसार हैं, 10 अक्टूबर से मानसून की वापसी शुरू हो सकती है।