Live nowWritten by:Saad OmarAgency:News18HindiLast Updated:October 06, 2025, 08:09 ISTBreaking News Todays Live Updates: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उधर कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश केरल, तमिलनाडु और यूपी के बाद अब ...और पढ़ेंगूगल पर News18 चुनेंसोनम वांगचुक को जोधपुर की जेल में रखा गया है. (फाइल फोटो)सुप्रीम कोर्ट में आज लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो की याचिका पर सुनवाई करेगी. वांगचुक को 26 सितंबर को लेह में हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस मामले ने लद्दाख से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बहस छेड़ दी है.उधर देश के कई हिस्सों में बच्चों को दी जाने वाली कफ सिरप को लेकर बवाल मचा है. बच्चों की मौतों से जुड़े कोल्ड्रिफ कफ सीरप पर एमपी, केरल, तमिलनाडु और यूपी के बाद अब महाराष्ट्र ने भी प्रतिबंध लगा दिया है. इस सिरप से मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान में 4 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. कफ सीरप की गुणवत्ता पर केंद्र सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए सभी राज्यों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.वहीं राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ी हुई है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच रविववार को मातोश्री में करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. खास बात यह रही कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के अलावा कोई मौजूद नहीं था. राज ठाकरे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सीधे मातोश्री पहुंचे थे. इस अप्रत्याशित मुलाकात के बाद आज राज ठाकरे ने मनसे नेताओं की बैठक भी बुलाई है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.homenationसोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर SC में आज सुनवाई, महाराष्ट्र में भी बैन कोल्ड्रिफAdvertisement