नाक में निकल आया दांत, सांस लेने को तड़प रहा था मासूम, एम्स के डॉक्टर भी चौंके

Wait 5 sec.

Gorakhpur AIIMS News : गोरखपुर में रहने वाले 4 साल के बच्चे को 6 महीने से जबड़े और नाक के पास असहनीय दर्द हो रहा था. निजी अस्पताल में दिखाने के बाद परिवार अंत में गोरखपुर एम्स के दंत रोग विभाग पहुंचा. यहां उसे नई जिंदगी मिली.