Does excessive heart palpitations is bad: दिल की धड़कन अनियमित हो तो तनाव, शराब, बीपी, थायरॉइड कारण हो सकते हैं. बार-बार ऐसा होना भी ठीक नहीं है. हार्ट बीट को कंट्रोल में रखने के लिए कई आयुर्वेदिक उपचार मौजूद हैं जैसे अर्जुन की छाल, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और प्राणायाम. इनसे दिल स्वस्थ रहता है और दिल की धड़कने भी कंट्रोल में रहती हैं.